HKRN Recruitment 2025: 5000 पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन प्रक्रिया?

Updated: August 30, 2025 at 4:43 AM

HKRN Recruitment 2025 : HKRN Overseas Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है।
NSDC-Government to Government Arrangement के द्वारा HKRN Overseas Various Posts Recruitment 2025 को लेकर 5000 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 से लेकर 45 साल तक निर्धारित की गई है। HKRN 5000 Home Based Caregiver Online Form के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

HKRN Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त को शुरू किया गया है और इसकी आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। HKRN Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पदों को लेकर, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको समझने वाले हैं।

HKRN Various Posts Recruitment 2025: महत्वपूर्ण विवरण

संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार नीचे टेबल में महत्वपूर्ण विवरणों की जांच कर अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

प्राधिकरण का नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) 
पदों की संख्या 5000
आयु सीमा 25 से 45 वर्ष 
आवेदन की अंतिम तिथि30 सितंबर 2025
चयन प्रक्रिया मेरिट सूची / साक्षात्कार.दस्तावेज सत्यापनचिकित्सा परीक्षण
ऑफिशियल वेबसाइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in/

शैक्षणिक योग्यता: विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से जीडीए/एएनएम/जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बीएससी नर्सिंग या समकक्ष योग्यता और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। 

HKRN Various Posts Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ओर से कुल 5000 रिक्त पदों के लिए नीचे दिए गए स्टेप के जरिए अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2 होम पेज पर, एचकेआरएन विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 2025 भरें।

स्टेप 3 आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 4 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5 आवेदन पत्र प्रिंट करें।

Source: https://www.jagranjosh.com/articles/hkrn-vacancy-2025-notification-released-for-5000-posts-at-hkrnl-itiharyana-gov-in-check-apply-online-date-here-1800002568-2